हल्द्वानी - पाल कॉलेज में हुआ एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम, प्रो. चन्द्रावती जोशी ने इन विषयों से शिक्षार्थियों को कराया अवगत

 | 
हल्द्वानी - पाल कालेज ऑफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैंट में शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम एवं इन्टर्नशिप में विशेष व्याख्यान के लिए प्रोफेसर चन्द्रावती जोशी, शिक्षा विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर (चमोली) को आमत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा० नेहा भट्ट, सहायक प्राध्यापिका, द्वारा प्रोफेसर चन्द्रावती जोशी के परिचय के साथ किया गया। इसके पश्चात् मुख्य वक्ता द्वारा विशेष व्याख्यान प्रारम्भ किया गया। जिसमें एकीकृत शिक्षक शिक्षा के महत्व एवं वर्तमान समय में इसके पहलुओं पर विचार व्यक्त किये गये। इस व्याख्यान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा प्रस्तुत एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के वर्तमान एवं भविष्य के पहलुओं पर चर्चा की गई।
प्रोफेसर जोशी ने शिक्षार्थियों को शिक्षक व्यवसाय में आने वाले परिवर्तनों से अवगत कराया और कहा कि वर्तमान के शिक्षक से भविष्य के शिक्षक में ITEP के माध्यम से NEP-2020 बहुत परिवर्तन कर रही है। जिसके लिए भावी शिक्षक को तैयार रहना होगा।
कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डा० किरन सती द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं एवं समस्त प्रशिक्षु उपस्थित थे।