हल्द्वानी - पहाड़ी आर्मी के समर्थित निर्दलीय मेयर प्रत्याशी के अपहरण का आरोप, कोतवाली पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/client/86272/uploaded/c99df56b4311505ca04a88191b248c44.jpeg)
हल्द्वानी - इन दिनों उत्तराखंड में निकाय चुनावों का हल्ला बोल है ऐसे में हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम सीट से पहाड़ी आर्मी पार्टी के समर्थित मेयर पद के प्रत्याशी फौजी भुवन पांडे (हिन्दू) के अपहरण की खबर सामने आ रही है। पहाड़ी आर्मी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने यह सूचना दी उनका कहना है कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी फौजी भुवन पांडे का भाजपा के महामंत्री और मंडल अध्यक्ष के द्वारा उनके घर आकर बातचीत के बाद उन्हें अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गए।
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/static/themes/12/86272/3364/images/250x160-Haldwani-Portal-page-0001.jpg)
हरीश रावत ने कहा कि उनकी पार्टी का कार्यक्रम था इसके लिए जब वह उनसे संपर्क कर रहे थे तो भुवन पांडे के सहायक ने बताया कि उनके घर पर भाजपा के दो नेता आए और उनसे बातचीत करने के बाद उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा उनसे कई दिनों से बातचीत कर रही थी कि वह अपने प्रत्याशी को उनके पक्ष में बिठा दें संबंध में बातचीत को उन्होंने नहीं माना तथा कहा कि हम अपना एजेंडा को छोड़ नहीं सकते हैं। अब पार्टी के पदाधिकारियों ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है।
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/static/themes/12/86272/3364/images/IMG-20240910-WA0009.jpg)
पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने कहा उनका उद्देश्य पहाड़ी हिंदुओं को एकत्रित करना है इसलिए वह चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कई नेता लगातार उनसे बातचीत कर रहे हैं तथा उन्हें अपने प्रत्याशियों को बिठाने के लिए दवाब भी डाल रहे थे। जिसकी परिणीति हुई कि उनके प्रत्याशी को भाजपा के नेता उठा ले गए।