हल्द्वानी - प्रेमी के चक्कर में महिला को पति, बच्ची और ससुराल छोड़ना पड़ा भारी, अब न घर की रही ना घाट की

हल्द्वानी - एक महिला को अपने प्रेमी के झांसे में आकर भारी कीमत चुकानी पड़ी। रामपुर रोड, टीपी नगर की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी ने खुद को शादीशुदा बताया था और कहा था कि उसकी पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस बात पर विश्वास करके महिला ने अपने पति और सात साल की बेटी को छोड़कर प्रेमी के साथ भागने का फैसला किया। साथ ही, वह अपने साथ दो लाख रुपये नकद और करीब दस लाख रुपये के जेवर भी ले गई।

शुरुआत में सब कुछ ठीक था, और दोनों मुखानी में एक किराए के मकान में रहने लगे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद युवक का रवैया बदल गया और उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला को एहसास हुआ कि वह धोखे का शिकार हो चुकी है। उसका आरोप है कि युवक उसके सारे पैसे और गहने लेकर फरार हो गया और अपनी पहली पत्नी के पास लौट गया।

इस घटना के बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया और कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। उसने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह प्रेमी के झांसे में आ गई और अब उसे न्याय चाहिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी युवक को पकड़ने के लिए कदम उठा रही है। यह घटना एक बार फिर समाज में प्रेम के नाम पर होने वाले धोखे और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करती है। महिलाओं को ऐसे मामलों में सतर्क रहने और परिवार व समाज का सहारा लेने की आवश्यकता है।