हल्द्वानी - मस्जिद से हटाया गया ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर, पुलिस ने इनकी शिकायत पर की तत्पर कार्रवाई

 | 
हल्द्वानी - मस्जिद से हटाया गया ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर, पुलिस ने इनकी शिकायत पर की तत्पर कार्रवाई

लालकुआं - नगर की रोशन मस्जिद में लगाए गए ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर बुधवार शाम नगर में हलचल मच गई। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सहित कुछ संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति बनाए रखते हुए पोस्टर हटवा दिया।

विहिप पदाधिकारी सुभाष नागर और मनोज गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक दल लालकुआं कोतवाली पहुंचा। उन्होंने कहा कि इस तरह के पोस्टर से नगर की शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। शिकायत मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मस्जिद पहुंची। मौलाना से बातचीत कर पोस्टर शांति पूर्वक हटवाया गया।

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता नगर में सौहार्द और शांति बनाए रखना है। किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। पोस्टर हटने के बाद माहौल पूरी तरह शांत रहा।

WhatsApp Group Join Now