हल्द्वानी - मैं अपनी मर्जी से जा रहा हूं, मुझे मत खोजना, ओखलकांडा के छात्र ने लिखा नोट, फिर हो गया लापता 

 | 

हल्द्वानी - नैनीताल रोड़ दुर्गा कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा खुशाल सिंह बिष्ट सोमवार रात कमरे से निकला और लापता हो गया। छात्र हल्द्वानी में बहन और भाई के साथ रहता था। छात्र एक नोट लिखकर छोड़कर गया है।


मूलरूप से ओखलकांडा निवासी खुशाल सिंह बिष्ट एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। बहन रेनू सिंह बिष्ट ने बताया कि वह और उनका भाई सूरज सिंह बिष्ट सोमवार रात नुमाइश घूमने गए थे। छोटा भाई खुशाल कमरे पर अकेला था। जब लौटे तो खुशाल कमरे में नहीं था। कमरे में उसका लिखा एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि उसका यहां मन नहीं लग रहा है। दीदी के बैग से 2500 रुपये लिए हैं और भाई का हेडफोन ले जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश न की जाए। बताया जा रहा है कि युवक व्हाट्सएप चला रहा है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि जांच शुरू कर दी है।


 

WhatsApp Group Join Now