हल्द्वानी - पाल कॉलेज में होटल मैनेजमेंट के छात्रों की गज़ब क्रेटिविटी, वर्कशॉप में टावल से बना डाले यह आर्ट
हल्द्वानी - पाल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट की होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा गज़ब क्रेटिविटी देखने को मिली, कॉलेज में टावल आर्ट पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया l यह कार्यक्रम हाउस कीपिंग विभाग में लेक्चर मीनाक्षी पांगती केदिशा निर्देशों में किया गया l
प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा टॉवल का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के आकर्षक डिजाइन बनाए गए जिसमें स्वान, बत्तख का जोड़ा, टोकरी, फूलों कि टोकरी, किंग, टुलिप, तोता, टेड़ी बीयर, रोज़ आदि बनाये। आज की इस वर्कशॉप में होटल प्रबंधन विभाग के प्राध्यापको में हेमा कोरंगा, मेघा आनंद,शेफ अखिल और शेफ आनंद ने भी अपना योगदान दियाl संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप लोहानी ने भाग ले रहे छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें अपने क्रिएटिवमाइंड का उपयोग करने की सलाह दी l
संस्थान के सीईओ निर्भय पाल ने होटल मैनेजमेंट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेरित कियाl संस्थान के डायरेक्टर डॉ0 शुभोचट्टोपाध्याय और एडवाइजर डॉ. के.के पांडे ने अपने संबोधन से छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया l इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों में हर्षिता, चेतन, जगदीश, अजय, अरमान, रवि, नितिन, मेघा, दीपक, सौरभ, यश, चन्द्रशेखर, सुमित आदि शामिल थे।