भीमताल - खेल के मैदान में अचानक हेलीकॉप्टर की हुई लैंडिंग, बच्चों ने ऐसे बचाई जान, बड़ा हादसा होने से टला
Oct 23, 2024, 14:46 IST
|

हेलीकॉप्टर में सवार चार वीआईपी प्रदेश के एक सांसद के करीबी बताए जा रहे हैं जो कैंची मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। पुलिस प्रशासन ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद विकास भवन में उनके हेलीकॉप्टर को उतारने की तैयारी की थी। हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि उड़ान के समय उन्हें न कोई धुंए और न ही कोई साइन का सिग्नल दिखा जिससे उस जगह लैंडिंग की जा सके। बाद में हेलीकॉप्टर की मिनी स्टेडियम में सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई। हेलीकॉप्टर के मिनी स्टेडियम में उतरने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के हाथ पैर फुल गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद पुलिस अधिकारी बयान देने से बचते नजर आए।
WhatsApp Group
Join Now