हल्द्वानी - नैनीताल मोटर्स का मारुती 800 से शुरू हुआ था कारवां, आज कुमाऊं के ऑटो सेक्टर पर जमा रखी है धाक 

 | 

हल्द्वानी - कुमाऊं का प्रतिष्ठित कार शोरूम "नैनीताल मोटर्स हल्द्वानी" (Nainital Motors Haldwani) का कारवां दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. साल 2008 में हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड़ में महज आठ से दस गाड़ियों के जरिये नैनीताल मोटर्स का यह सफर शुरू हुआ था, यकीन मानिए आज 17 सालों में मारुती सुजुकी ने पूरे कुमाऊं जोन में ऑटो इंडस्ट्री पर अपनी धाक जमा डाली है. आज कुमाऊं में सैकड़ों लोगों को रोजगार देने के साथ ही इस संस्थान की ब्रांच राज्य की आर्थिकी को भी मजबूती देने का काम कर रही है। 


नैनीताल मोटर्स के स्वामी भूपेश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल बताते हैं की साल 2008 में उन्होंने हल्द्वानी में मारुती सुजुकी की पहला शोरूम खोला था , उसके बाद इन युवा कारोबारियों की कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी के बलबूते पर ऑटो सेक्टर में नैनीताल मोटर्स के दिन - प्रतिदिन कदम बढ़ते गए। ग्राहकों का अपार प्यार मिला तो "नैनीताल मोटर्स" भी हल्द्वानी से 250 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ चढ़ गई. इसके पीछे सोच थी की दूर- दराज पहाड़ के लोगों को गाड़ी खरीदने और सर्विस करवाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर हल्द्वानी न आना पड़े। इसके साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सके, लिहाजा साल 2009 में एक और शोरूम नैनीताल मोटर्स ने पिथौरागढ़ में भी खोल दिया।


इतने आउटलेट का किया निर्माण - 
नैनीताल मोटर्स के CEO भूपेश अग्रवाल बताते हैं की इसके बाद तो ग्राहकों का ऐसा प्यार मिला की पहाड़ी जिलों में मारुती की गाड़ियां लोगों की पहली पसंद बन गईं. इसी को देखते हुए उन्होंने अपने शोरूम का और विस्तार किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज बागेश्वर, रानीखेत, रामनगर, चौखुटिया, बेरीनाग, गंगोलीहाट, डीडीहाट, लालकुआं, कठघरिया, सहित नैनीताल मोटर्स और नेक्सा के तक़रीबन 15 से अधिक प्रतिष्ठान हैं।


इसी माह खुला कैंची धाम में आउटलेट - 
अब भवाली में भी कैंची धाम रोड़ के नाम पर नया शोरूम खुल गया है. इसके साथ ही अग्रवाल बंधुओं की सीमांत क्षेत्र धारचूला और गरुड़ में भी नैनीताल मोटर्स की जल्दी ही नई ब्रांच खोलकर बेहतरीन सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने का प्लान है।  

 

नितिन अग्रवाल ने बताया की हर शोरूम में आज ऑउटलेट के रूप में तीन से चार गाडियां डिस्प्ले में रहती हैं, ताकि ग्राहक गाड़ी के लुक और फील को बेहतर तरीके से समझ और जान सकें।. नैनीताल मोटर्स ग्राहकों की संतुष्टि के लिए सभी जगह पर सर्विस की सुविधा दे रही हैं। लालकुआं और भवाली शोरूम में फिलहाल सर्विस की उपलब्धता नहीं है, भविष्य में लालकुआं और भवाली में भी जल्दी सर्विस सेंटर शुरू करने की बात की है।

WhatsApp Group Join Now