हल्द्वानी - महिला, पुलिस और चरस का कारोबार सुर्ख़ियों में, 100 दिन तक पुलिस को दौड़ाती रही महिला तस्कर, अब लोगों ने पकड़ा
हल्द्वानी - शहर में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला तस्कर को पकड़ने में पुलिस ने 100 दिन लगा दिए,मुकदमा भी कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया था. इसके बाद भी पुलिस महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकी, इसके बाद महिला को नवाबी रोड़ कुल्यालपुरा के लोगों ने खुद ही 100 दिन बाद जज फार्म से शनिवार रात को कार संख्या UK07 BC7149 में पकड़ लिया है. आक्रोशित महिलाओं ने महिला तस्कर की पिटाई कर दी। साथ ही कार में तोड़फोड़ भी की है.
आपको बताएं की 28 जून को नवाबी रोड़ कुल्यालपुरा गली नंबर तीन निवासी पूनम देवी के कॉस्मेटिक की दुकान में एक अंजान महिला थैला छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद थैले को खोलने पर पता चला की उसमें 900 ग्राम चरस बरामद हुई. पूनम की सूचना पर तत्कालीन प्रभारी सीओ संगीता ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। 23 अगस्त को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों पर प्राथमिकी की थी. पिछले तीन महीने से पुलिस दुकान में चरस रखने वाली महिला को तलाश रही थी, लेकिन उसका पता नहीं लगा सकी. इधर, पीड़ित पक्ष ने खुद ही महिला की जानकारी देने वाले को पांच हजार रुपये का इनाम देने की बात कहकर प्रयास शुरू किए। साथ ही लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया की पुलिस ने महिला को खोजने में उनकी कोई सहायता नहीं की है.
शनिवार को 100 दिन बाद फेसबुक के जरिये अंजान व्यक्ति ने महिला के बारे में पीड़ित पक्ष को बताया. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने महिला को जज फार्म के पास दबोचकर हंगामा कर दिया। महिला तस्कर से महिलाओं ने मारपीट की, साथ ही उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी. हंगामा बढ़ने पर कोतवाल राजेश कुमार यादव व हीरानगर चौकी इंचार्ज विजयपाल मौके पर पहुंचे। महिला ने दो युवकों उमेश सिंह और चन्दन सिंह का नाम लेकर उनके कहने पर थैला दुकान पर रखने की बात कही है. सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि महिला को पूछताछ के बाद नारी निकेतन भेज दिया है. मामले की जांच होने तक वह नारी निकेतन में रहेगी.
चरस मिली तो तस्कर नहीं, अब तस्कर मिली तो चरस का पता नहीं -
पहले पुलिस चरस को बरामद कर तस्कर को पकड़ने के लिए हवा में लकीरें पीटती रही. अब तस्कर पकड़ी गई तो चरस गायब हो गई है. दुकान से पकड़ी गई 900 ग्राम चरस गायब होने की बात से विभाग में अफरातफरी मच गई है। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. दिलचस्प यह होगा कि पुलिस इस मामले का पटाक्षेप कब करती है. साथ ही जिस दुकान में चरस रखी गयी थी.
पुलिस भी सवालों के कठघरे में -
पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है. कोर्ट के आदेशों के बाद भी पुलिस महिला को नहीं पकड़ पायी है, बीते दिनों डीजीपी ने भी एक बयान दिया था उन्होंने कहा की बिना पुलिस के सांठ - गांठ के नशे का कारोबार नहीं पनप सकता, पीड़ित दुकान स्वामी ने भी बताया की पुलिस के कहने पर वह महिला ऐसा काम करती है, हालांकि उसने किसी पुलिसकर्मी का नाम नहीं उगला बीते दिनों उस चरस तस्कर महिला ने दो पड़ोसी लोगों का नाम लिया है, वह तस्कर महिला किराना दुकान वाले को साजिश के तहत फ़साना चाहती थी.