हल्द्वानी - अजब- गज़ब, नसबंदी के बाद भी प्रेगनेंट हो गई महिला, अल्ट्रासाउंड ने खोले राज, CMS बोलीं ऐसे केस में मिलता है पैसा 
 

 | 
हल्द्वानी - अजब- गज़ब, नसबंदी के बाद भी प्रेगनेंट हो गई महिला, अल्ट्रासाउंड जांच ने खोले राज, CMS बोलीं ऐसे केस में मिलता है पैसा Mahila Hospital haldwani

हल्द्वानी - शहर के प्रसिद्ध महिला अस्पताल में एक महिला ने साल 2022 में नसबंदी (Sterilization) करवाया था. लिहाजा यह नसबंदी सफल नहीं रही और उसके गर्व में तीन महीने के बच्चे के होने की खबर मिली जिससे महिला और परिवार सकते में आ गया. अल्ट्रासाउंड जांच में तीन महीने का गर्भ ठहरने का पता चला है. 


जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के बिठौरिया क्षेत्र की एक महिला ने 2022 में महिला अस्पताल में नसबंदी कराई थी. इसके बावजूद महिला गर्भवती (Pregnant) हो गई। अल्ट्रासाउंड जांच यह सब पता चला तो परिजन काफी परेशान हो गए हैं. उन्होंने इस संबंध में अब अस्पताल पहुंचकर शिकायत की है.

 

महिला अस्पताल की सीएमस डॉ. ऊषा जंगपांगी ने बताया कि फ़िलहाल उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. 100 में से दो प्रतिशत मामले फेल हो जाते हैं जो कि प्राकृतिक है. इस मामले को आज मंगलवार को दिखवाया जाएगा.  नियमानुसार गर्भ समापन कराने के बाद गर्भ ठहरने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 30 हजार रुपये देने का प्रावधान भी है. गर्भ समापन कराने पर फार्म भरा जाता है और उसके बाद मामला समिति के पास जाता है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाती है.

WhatsApp Group Join Now