हल्द्वानी - अब शादी पार्टियों में रात के 12 बजे बाद नहीं मिलेगा खाना, इस वजह विवाह समारोह संघर्ष समिति ने लिया निर्णय
हल्द्वानी - अगर हल्द्वानी में अब अपने सुपुत्र और सुपुत्री का विवाह करेंगे तो आपको अब कुछ और बाध्यताओं का सामना करना पड़ सकता है, पहला रात के 12 बजे से पहले हर - हाल में आपने अपने मेहमानों/ बारातियों या घरातियों को खाना खिलाना होगा, अगर इसके बाद कोई आपके मेहमान भोजन से वंचित रह जाते हैं तो, उन मेहमानों को कैसे खिलाएं यह जिम्मेदारी फिर आप पर होगी. लिहाजा अब हल्द्वानी में आगामी सीजन में आयोजित होने वाले शादियों को लेकर विवाह समारोह संयुक्त संघर्ष समिति ने एक बैठक आयोजित की इस बैठक में शहर के टेंट एसोसिएशन, बैंक्वेट एसोसिएशन व कैटर्स एसोसिएशन के लोग शामिल रहे.
विवाह समारोह सयुंक्त संघर्ष समिति के संयोजक नवीन पांडे के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई, कारोबारियों ने कहा कि विवाह समारोह में हलवाई, वेटर व अन्य कर्मचारी सुबह छह बजे से कार्य करने में जुट जाते हैं, जो रात तक लगे रहते हैं. ऐसे में कर्मचारी रात 12 बजे के बाद काम करने में आनाकानी करते हैं, यही नहीं, विवाह से जुड़े कारोबारी बोले हम लोगों को भी अगले दिन के शादी समारोह में उन्हीं कर्मियों से कार्य करवाना होता है, जिससे काम करने का पूरा सिस्टम खराब हो जाता है.
आयोजनकर्ता को रात में ही करना होगा पूरा पेमेंट-
इसके साथ ही अब दुल्हन के पिता की भी थोड़ा समस्या का सामना करना पड़ सकता है, उन्हें सुबह के बजाय रात में ही जेब ढीली करनी होगी, कारोबारियों ने निर्णय लिया कि रात में कार्य चेक होने के बाद आयोजनकर्ता को पूरा पेमेंट रात्रि में ही करना होगा, क्योंकि कभी-कभी आयोजनकर्ता टेंट, कैटर्स व बैंक्वेट हाल वालों को बाद में रुपयों का भुगतान करते हैं. या फिर किसी भी काम को लेकर पेमेंट काटने की बात करते हैं. इससे कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इन सभी विवादों से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है.