हल्द्वानी - परिवहन विभाग लेने जा रहा है एक्शन, 15 साल पुराने यह वाहन सड़कों पर नहीं दौड़ पाएंगे, बन जायेंगे कबाड़ 

 | 

हल्द्वानी - नैनीताल जिले में परिवहन विभाग आने वाले दिनों में बड़ा एक्शन लेने जा रहा है, विभाग खनन कार्यों में लगे पुराने और अनफिट वाहनों पर अब शिकंजा कसने जा रहा है। परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए साफ किया है कि वर्ष 2010 या उससे पहले पंजीकृत डंपर और ट्रक अब बिना फिटनेस के सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे।

संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि विभाग की जांच में यह सामने आया है कि गौला और नंधौर नदियों में करीब 12,000 डंपर और ट्रक खनन में लगे हुए हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में वाहन 15 साल या उससे भी ज्यादा पुराने हैं। इनमें कई वाहन चलने लायक नहीं हैं, फिर भी खनन कार्य में उपयोग किए जा रहे हैं, जिससे न केवल पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि सड़क हादसों की आशंका भी बनी हुई है।

परिवहन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि इन वाहनों की फिटनेस जांच सख्ती से की जाए। यदि कोई वाहन फिटनेस टेस्ट में अनफिट पाया जाता है तो उसका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं जिन पुराने वाहनों की फिटनेस रिपोर्ट सही पाई जाएगी, उन्हें ही सड़क पर चलने की अनुमति दी जाएगी।

इसके लिए परिवहन विभाग की विशेष परिवर्तन टीमों को तैनात किया गया है, जो खनन क्षेत्रों में जाकर वाहनों की जांच करेंगी। यह विशेष अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub