हल्द्वानी - 13 वर्षीय मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन, कमिश्नर दीपक रावत के सामने निरुत्तर दिखे USSDA अधिकारी
 

 | 
हल्द्वानी - 13 वर्षीय मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन, कमिश्नर दीपक रावत के सामने निरुत्तर दिखे USSDA अधिकारी

हल्द्वानी - हल्द्वानी में सड़क हादसों के बाद ही प्रशासन के सक्रिय होने का एक और मामला सामने आया है। मुखानी रोड पर सड़क में गड्ढे के कारण 13 वर्षीय मासूम की सोमवार को दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत देर रात टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान शहर में सड़क निर्माण कार्य कर रही एजेंसी यूयूएसडीए (USSDA) की घोर लापरवाही उजागर हुई। कमिश्नर के सवालों पर एजेंसी के अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। निर्माण स्थल पर न तो शाइनिंग बोर्ड लगे मिले और न ही निर्माण कार्य की प्रगति दर्शाने वाला कोई सूचना बोर्ड। इसके अलावा सुरक्षा से जुड़े आवश्यक इंतजाम भी पूरी तरह नदारद पाए गए।

हैरान करने वाली बात यह रही कि हादसे के बाद रातों-रात एजेंसी द्वारा सड़क के गड्ढों को भर दिया गया, जिससे लापरवाही और जिम्मेदारी से बचने की कोशिश साफ झलकती है। इस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वहीं, पुलिस ने मृतक बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। कमिश्नर दीपक रावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब निर्माण कार्यों की समीक्षा केवल कार्यालयों में बैठकर नहीं होगी, बल्कि सीधे निर्माण स्थलों पर जाकर की जाएगी, ताकि एजेंसियों के काम की वास्तविक स्थिति धरातल पर देखी जा सके।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा। मासूम की मौत के बाद उठे सवालों ने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now