हल्द्वानी - सुनारीका बंसल ज्वैलर्स को मिलेगा उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड, फ़िल्म स्टार सुरेंद्र पाल करेंगे सम्मान

 | 

हल्द्वानी - अपने - अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर समाज को प्रेरित करने वाले लोगों को "उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024" (Uttarakhand Drona Ratna Award 2024) से सम्मानित किया जा रहा है. यह उन लोगों को सम्मान देने का सराहनीय प्रयास है जिन्होंने अपनी कर्मठता से नया मुकाम हासिल कर समाज को दिशा देने का काम किया है. यह कार्यक्रम निश्चित रूप से यादगार होने वाला है, जहां बॉलीवुड और टीवी जगत की प्रसिद्ध हस्तियां सम्मानित करेंगी। महाभारत में द्रोणाचार्य का अमर किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल सिंह और एलिना तनेजा, जो अपने मॉडलिंग और बॉलीवुड करियर के लिए जानी जाती हैं. कार्यक्रम में यह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनकी उपस्थिति न केवल कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेगी बल्कि विजेताओं के लिए प्रेरणादायक भी होगी। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से रामनगर में 22 दिसंबर को रिवर हैरिटेज रिसोर्ट में आयोजित किया जायेगा। 

 

सुनारीका by बंसल ज्वैलर्स के डायरेक्टर को मिलेगा - “उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024”
"यश इवेंट मैनेजमेंट" द्वारा आयोजित "न्यूज़ टुडे नेटवर्क" इस कार्यक्रम के डिजिटल मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है “उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024” से सम्मानित होने वाली शख्सियत में से एक नाम है प्रदीप बंसल, उत्तराखंड में सर्राफा इंडस्ट्री का मशहूर नाम सुनारीका by बंसल ज्वैलर्स (Sunareka by Bansal Jewellers) को इस सम्मान से नवाजा जायेगा। जिन्होंने आज सर्राफा कारोबार में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं.आज दस सालों में कुमाऊं का एक नामी ब्रांड बन गया है. इस व्यापार को बढ़ाने में बंसल परिवार के तीन पीढ़ियों का योगदान और कठिन परिश्रम का परिणाम है. 

 

चार शहरों में हैं शोरूम - 
बंसल ज्वैलर्स कुमाऊं के बड़े शहरों रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर और गाज़ियाबाद (Sunareka by Bansal Jewellers Haldwani, Rudrapur, Kashipur) में पिछले 10 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है. बंसल ज्वेलर्स के एमडी प्रदीप बंसल बताते हैं की 25 सितम्बर 2014 में प्रथम नवरात्री को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में उन्होंने पहला शोरूम खोला था. इसके बाद लोगों का विश्वास बंसल ज्वैलर्स पर बढ़ता गया और उन्होंने हल्द्वानी एवम  काशीपुर में भी दो और ज्वैलरी शोरूम खोल दिए. 

पिता और दादा का रहा है कठिन परिश्रम - 
बंसल परिवार का नाम आज ऐसे ही नहीं चमका है, बल्कि इसके पीछे कई पीढ़ियों का कठिन परिश्रम भी रहा है, बंसल परिवार पहले से ही समाज सेवा के लिए भी जाना जाता है. मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले प्रदीप बंसल के दादा स्वर्गीय मनोहर लाल बंसल रुद्रपुर में आकर बस गए थे, उनके दादा की सामाजिक कार्यों में रूचि रही थी. इन्हीं सामाजिक विरासत के कामों को प्रदीप बंसल के पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश बंसल ने भी आगे बढ़ाया। सबसे पहले उन्होंने रुद्रपुर में एक राइस मिल की स्थापना की उसके बाद साल्वेंट प्लांट लगाया था. 

सर्राफा इंडस्ट्री में ऐसे जीत लिया ग्राहकों का दिल - 
सर्राफा व्यवसाय में अपनी शुद्धता और भरोसे से ग्राहकों का दिल जीतने और कुमाऊं के बड़े शहरों में छा जाने के बाद "सुनारीका" बंसल ज्वैलर्स ने हाल में ही नोयडा NCR में एक डायमंड शोरूम खोला है.नोएडा के गैलक्सी ब्लू शफ़ायर प्लाजा शॉपिंग मॉल में (Kisna Diamond) शोरूम देश के प्रमुख हीरा व्यवसायी घनश्याम ढ़ोलकिया ने विधिवत रूप से इसका उद्दघाटन किया था।  ऐसी ही शख्सियतों की प्रेरणादायक कहानियों को हम अपने पाठकों के साथ साझा करते रहेंगे। जिससे आम इंसान भी अपने क्षेत्र में कुछ खास करने के लिए प्रेरित हो सके।  

WhatsApp Group Join Now