हल्द्वानी - सुखवंत आत्महत्या मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू, कुमाऊं कमिश्नर के कैम्प कार्यालय में पहुंचे यह लोग 

 | 
हल्द्वानी - सुखवंत आत्महत्या मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू, कुमाऊं कमिश्नर के कैम्प कार्यालय में पहुंचे यह लोग

हल्द्वानी- काशीपुर के किसान सुखवंत की आत्महत्या के मामले में अब मजिस्ट्रेट जांच औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत स्वयं इस संवेदनशील मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, तथा इस प्रकरण में निलंबित दरोगा कुंदन रौतेला और अन्य कुछ पुलिसकर्मी उपस्थित हैं।

मजिस्ट्रेट जांच में आत्महत्या के कारण, लगाए गए आरोपों, और पुलिस की भूमिका की गहनता से पड़ताल की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला जिले में संवेदनशील माना जा रहा है और स्थानीय लोगों में भी इसके प्रति गहरी चिंता देखी जा रही है

WhatsApp Group Join Now