हल्द्वानी - छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को इंस्टाग्राम पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज 
 

 | 

हल्द्वानी - कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया (MBPG College Haldwani President Rashmi Lamgariya) को जान से मारने की धमकी मिली है। इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक ने अश्लीलता भी की। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

 

बताया जा रहा है कि आरोपी एमबीपीजी कॉलेज का ही छात्र है। रश्मि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चुनाव से पहले छात्र पंकज खत्री ने इंस्टाग्राम लाइव पर उनके और परिवार के खिलाफ अभद्र और अश्लील टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब आरोपी छात्र के साथी मुकेश पांडे ने बीती 31 मार्च को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उनके खिलाफ अश्लीलता का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। 

 

आरोप है कि मुकेश ने लाइव के दौरान हाथ में शराब की बोतल पकड़ रखी थी। उधर, रश्मि का कहना है कि इससे उनके सम्मान और छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने पुलिस से आरोपी छात्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं, पूरे मामले में मुखानी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि छात्र संघ अध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub