हल्द्वानी - छात्र ने पहले चलाई तेज रफ़्तार कार, पांच लोगों को ठोका फिर घबराकर घर आकर कर लिया सुसाइड
हल्द्वानी - शहर से एक दुःखद और हैरान करने वाली खबर आ रही है, जहां एक छात्र ने पहले कार चलाई और फिर तेज कार चलाकर पांच लोगों को चपेट में ले लिया, अब खबर है की नैनीताल रोड पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार दौड़ाने वाले छात्र ने फांसी लगा ली है। उसका शव कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला।
नैनीताल के तल्लीताल निवासी देवदर्श शाह (17) पुत्र माता प्रसाद शाह अपनी माता के साथ नैनीताल शाह कंपाउंड में रहता था। देव शाह नैनीताल में एक प्रतिष्ठित स्कूल में इंटर का छात्र था। और नैनीताल में रहकर पढ़ाई करता था। उसके पिता अमेरिका में मर्चेंट नेवी में तैनात हैं। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को देवदर्श दमुवाढूंगा में अपने दादा-दादी से मिलने आया था। यहां आने के बाद वह कार लेकर निकल गया।
हादसे में किसी को नहीं आई गंभीर चोट -
शुक्रवार रात करीब आठ बजे नैनीताल रोड पर कार ने एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मार दी थी। हालांकि, इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई। लोगों ने उसका पीछा किया, जिससे घबराकर देवदर्श कार को देवाशीष होटल के पास छोड़कर भाग गया। भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी थी।
हादसे से घबराया छात्र, हमने उसे ढूंढने का किया प्रयास -
मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने बताया कि शनिवार की सुबह देवदर्श के मामा ने कमरे का दरवाजा खोला तो देवदर्श फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने तत्काल उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। तब तक देर हो चुकी थी। चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने बताया कि दुर्घटना के बाद छात्र घबरा गया था। हमने छात्र के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह नैनीताल का रहने वाला है। छात्र के बारे में पहले पता चलता कि वह दमुवाढूंगा में है तो उसे घर पहुंचकर समझा दिया जाता, क्योंकि मामला निपटा दिया था।
शव को मोर्चरी में रखवाया -
मौत की सूचना से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। छात्र दो भाइयों में बड़ा था। स्कूल में होनहार था। चौकी इंचार्ज फिरोज आलम के अनुसार छात्र के पिता मौत की सूचना के बाद हल्द्वानी के लिए निकल गए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। इधर, स्वजन ने शव को मोर्चरी में डीप फ्रीजर में रखवाया है।