हल्द्वानी - तीन संदिग्ध मौतों से हड़कंप, रिटायर्ड बीएसएफ जवान, एक युवक और नवप्रसूता महिला की रहस्यमय हालात में मौत
हल्द्वानी - शहर में सोमवार को तीन अलग-अलग संदिग्ध मौतों से हड़कंप मच गया। एक ओर जहां बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, वहीं एक युवक की भी घर लौटने के कुछ ही देर बाद अस्पताल में मौत हो गई। तीसरी घटना में प्रसव के ढाई महीने बाद एक महिला की भी रहस्यमय हालात में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।
1. बीएसएफ से रिटायर्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत का संदेह -
गायत्रीनगर, शीशमहल निवासी गंगा सिंह मेहता (48), मूल रूप से शांतिपुरी नंबर-4 के रहने वाले थे। वे बीएसएफ से रिटायर होने के बाद परिवार के साथ हल्द्वानी में रह रहे थे। सोमवार सुबह अचानक घर में बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें बेस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। काठगोदाम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के मुताबिक गंगा सिंह की मौत हृदयगति रुकने से हुई प्रतीत हो रही है।
2. युवक की अचानक मौत, जहर खाने का संदेह -
ब्यूरा खाम निवासी हैप्पी कोहली (29) जयपुर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। सोमवार सुबह घर लौटते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। पुलिस युवक के अर्धसैनिक बल में तैनात पिता के पश्चिम बंगाल से लौटने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
3. ढाई माह के बेटे की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -
भगवानपुर में रहने वाले देवेंद्र मौर्या की पत्नी विनीता (29) की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विनीता ने ढाई माह पहले ही बेटे को जन्म दिया था और डिलीवरी के बाद से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। रविवार को चक्कर आने की शिकायत के बाद उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
“तीनों मामलों में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। गंगा सिंह की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रही है। हैप्पी कोहली के मामले में जहर खाने की आशंका है। विनीता की मौत की भी जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।”
— पंकज जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम
