हल्द्वानी - स्टेटस सिम्बल का सवाल, VIP नंबरों के लिए लोग जमकर लुटा रहे हैं पैसा, 0002 नंबर की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश 
 

 | 

हल्द्वानी - वाहन नंबर प्लेट यूनिक और स्टेटस सिम्बल VIP दिखाने के लिए हल्द्वानी के कार मालिकों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है, लिहाजा इसके लिए वाहन स्वामी लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. परिवहन विभाग हल्द्वानी ने वाहनों के नए नंबरों की सीरीज खोली है. इस महीने 10 नवंबर को लगाई गई बोली में फैंसी नंबर लेने के लिए वाहन मालिकों ने जमकर पैसे खर्च किए हैं. एक वाहन मालिक ने अपने मन पसंदीदा UK04AP0002 नंबर के लिए 861000 की सबसे अधिक बोली लगाई है. दरअसल, कई लोग अपने गाड़ी और मोबाइल नंबर के स्पेशल और फैंसी नंबर के लिए पैसे खर्च करने से परवाह नहीं करते हैं. इन नंबरों के लिए अलग से बोली लगती है. ये फैंसी नंबर काफी महंगे भी होते हैं. कई बार देखा गया है कि फैंसी और वीआईपी नंबर की कीमत गाड़ी की कीमत से भी अधिक होती है. 

 

संभागीय परिवहन अधिकारी RTO संदीप सैनी ने बताया की नए नंबर की सीरीज शुरू हो गई है. जिसके तहत लोगों ने फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोलियां लगाई थीं. 10 नवंबर को बोली लगाने की आखिरी तिथि थी. करीब 23 वाहन मालिको ने भी नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर चुना है. उन्होंने बताया लोगों में फैंसी नंबर को लेकर क्रेज देखा जा रहा है, जिसका नतीजा है कि लोग ऑनलाइन बोली में अधिकतर भाग ले रहे हैं. इससे परिवहन विभाग के आमदनी में भी इजाफा हो रहा है.

 

RTO हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया ऑनलाइन नंबर अलॉट होने के बाद अब वाहन स्वामी अपने वाहनों के कागजात को परिवहन विभाग कार्यालय में लाकर नंबर ले सकता है. बोली लगाने के दौरान वाहन मालिकों ने 10000 और 25000 का सिक्योरिटी मनी जमा की है. नंबर नहीं लेने की स्थिति में सिक्योरिटी जब्त की जाएगी. उन्होंने बताया UK04AP0001,UK04AP0005 की तकनीकी दिक्कत के चलते नीलामी को रोक दिया गया है. जिसकी जानकारी NIC दिल्ली को दी गई है. तकनीकी दिक्कत ठीक होने पर फिर से इन दोनों नंबरों की नीलामी प्रक्रिया की जाएगी.

इन नबरों की लगी बोलियां - 
हल्द्वानी में अन्य वाहन मालिकों ने पसंदीदा नंबर लेने के लिए दिल खोलकर बोली लगाई. UK04AP9999 के लिए 230000, UK04AP0006 के लिए 122000, UK04AP6666 के लिए 72000, UK04AP1111 के लिए 35000, UK04AP7777 के लिए 75000, UK04AP0008 के लिए 54000 की सबसे अधिक बोली लगाई है. इसके अलावा UK04AP0001 के लिए 486000 जबकि UK04AP0005 के लिए ₹100000 की बोली लगी है. बोली लगने के दौरान तकनीकी दिक्कत के चलते UK04AP0001,UK04AP0005 की नीलामी को रोक दिया गया. दरअसल ये नंबर आम नंबरों की तरह आसानी से नहीं मिलते बल्कि इनके लिए बोली लगती है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वो नंबर मिलते हैं. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी कुछ ऐसे नंबरों का ऑक्शन किया है.

WhatsApp Group Join Now
News Hub