हल्द्वानी - सनसनीखेज़ घटना, खुद को सरकारी टीचर बताकर युवती ने रचाई शादी, सच्चाई सामने आते ही पति ने मचाया बवाल

हल्द्वानी – सोशल मीडिया पर पनपी मोहब्बत एक झूठ की बुनियाद पर की गई शादी तक पहुंची, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो रिश्ते की नींव हिल गई। हल्द्वानी में मंगलवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें दिल्ली के युवक ने पत्नी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर सरेआम हंगामा किया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।

शादी से पहले खुद को बताया सरकारी टीचर -
दिल्ली का रहने वाला युवक, जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, इंटरनेट मीडिया के जरिए हल्द्वानी की एक युवती के संपर्क में आया। युवती ने खुद को सरकारी स्कूल में शिक्षिका बताया और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ते-बढ़ते शादी तक पहुंच गया। एक साल पहले दोनों ने विवाह कर लिया।

स्कूल जाने की बात कह हल्द्वानी आ गई पत्नी -
शादी के कुछ समय बाद युवती ने कहा कि उसे स्कूल ज्वाइन करना है, और वह हल्द्वानी लौट आई। पति जब भी संपर्क करता, वह खुद को स्कूल में व्यस्त बताती रही। लेकिन समय के साथ पति को शक होने लगा।
पति ने की जांच, सामने आई सच्चाई -
शक गहराने पर पति अचानक दिल्ली से हल्द्वानी पहुंच गया और उस स्कूल का रुख किया, जहां पत्नी ने खुद के कार्यरत होने की बात कही थी। स्कूल में पत्नी की तस्वीरें दिखाईं, लेकिन किसी ने भी उसे पहचाना नहीं। इसके बाद पति का गुस्सा फूट पड़ा।
स्कूल के बाहर पत्नी को घसीटा, हाथापाई की नौबत -
गुस्से से तमतमाए पति ने पत्नी को स्कूल के बाहर बुलाकर उससे बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते उसे खींचते हुए स्कूल की ओर ले जाने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बीच पत्नी मौका पाकर वहां से भाग निकली।
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत -
हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है। मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है।