हल्द्वानी - स्कूल बस हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस, 340 स्कूल वाहनों की चैकिंग, 27 पर कार्रवाई, इतनी हुई सीज 

 | 
हल्द्वानी - स्कूल बस हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस, 340 स्कूल वाहनों की चैकिंग, 27 पर कार्रवाई, इतनी हुई सीज 

हल्द्वानी - रेनू मेहता:  हाल ही में एक निजी स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना के बाद नैनीताल पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल बसों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में आज 29 अगस्त को एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में जनपदभर में बड़े स्तर पर स्कूल बसों की चैकिंग की गई। इस अभियान में सुबह से ही पुलिस टीमों ने सड़कों पर मोर्चा संभालते हुए 340 स्कूल वाहनों की जांच की। चैकिंग के दौरान 313 वाहन फिट पाए गए, जबकि 27 वाहनों में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं, जिन पर कार्रवाई की गई। इनमें शामिल हैं - 

बिना फिटनेस/परमिट चल रहे वाहन – 03
बिना बीमा – 02
बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाना – 05
फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र का अभाव – 05
अन्य नियमों का उल्लंघन – 12

इनमें से एक वाहन को सीज कर दिया गया, जबकि 27 का चालान किया गया। 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया और 8 स्कूल संचालकों व बस मालिकों को नोटिस भेजा गया है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूल संचालकों और वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। हालाँकि एक सवाल यह भी खड़ा होता है आंखिर हर हादसे के बाद ही हमारा सिस्टम क्यों जागता है।

WhatsApp Group Join Now