हल्द्वानी - दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा ने बताया मेरे साथ हुई साजिश, चुनावों में नहीं हरा पाए तो यह हथकंडा अपनाया 
 

 | 

हल्द्वानी - नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने आंखिरकार 24 दिनों के बाद गिरफ्तार कर लिया है, दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए थे. मुकेश बोरा पर लालकुआं दुग्ध संघ में काम करने वाली एक विधवा महिला ने दुष्कर्म और उसकी बच्ची से छेड़छाड़ का एक सितम्बर को मुकदमा दर्ज कराया था, इससे पहले पुलिस मुकेश बोरा के हल्द्वानी और धारी में घर की कुर्की कर चुकी है, आपको बताये की मुकेश बोरा को भगाने में नेताओं और अधिकारियों की भूमिका भी रही. उन लोगों पर भी पुलिस मुकदमा कर चुकी है.  



एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा की बोरा को उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया गया है, एसएसपी ने बताया की वह वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेने जाना चाहता था, आपको बताते चलें की हाई कोर्ट ने बोरा की जमानत याचिका को पहले ही ख़ारिज कर दिया था. मीडिया से मुखातिब होने के बाद मुकेश बोरा ने कहा उन्हें साजिशन फंसाया गया है, जो लोग चुनावों 34 सालों में नहीं हरा पाए उन्होंने यह हथकंडा अपनाया है बोरा ने कहा अब गोल्ज्यू और न्याय पालिका पर उसे पूरा भरोषा है. जो निर्णय होगा स्वीकार्य है.  

WhatsApp Group Join Now