हल्द्वानी - क्वींस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने IIT JEE (Advanced) में लहराया सफलता का परचम, यहाँ हुआ चयन 

 | 

हल्द्वानी - क्वींस पब्लिक स्कूल (Queens Public Senior Secondary School) के होनहार विद्यार्थियों ने IIT JEE (Advanced) में सफलता का परचम लहराया है, विगत वर्षों की भांति ही हल्द्वानी के प्रतिष्ठित विद्यालय क्वींस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर आई.आई.टी -ं और जे.ई.ई. (एडवांस) परीक्षा में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। 


सफलता के इस सोपान में मयंक जोशी का चयन आई.आई.टी में, मुकुल जोशी, सार्थक पांडे एवं अंश भारद्वाज की चयन एन.आई.टी. में हुआ है। इस उत्कृष्ट सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक आर. पी. सिंह, निदेशक श्रीमती लिली सिंह, प्रशासनिक निदेशक विक्रम कार्की, एकेडमिक निदेशक श्रीमती स्नेहा सिंह, और प्रधानाचार्य बी. बी. पाण्डे ने चयनित छात्रों को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रेषित की हैं।
 

WhatsApp Group Join Now