हल्द्वानी - भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सहित 200 लोगों पर पुलिस ने दर्ज कर दी FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

 | 

हल्द्वानी - मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 26 सितम्बर छड़ायल गैस गोदाम रोड पर स्थित कारोबारी नूर मोहम्मद के घर में तोड़फोड़ आगजनी और वाहनों को फूंकने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. मामले में पुलिस ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे व गिरीश पांडे समेत 200 अज्ञात लोगों पर तोड़फोड़ आगजनी और बलवा करने के धाराओं में मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिसमे कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


बीते 26 सितंबर कि रात आरोप है की नूर मोहम्मद एक लड़की के घर पर गया था. जिसकी भनक हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वह भड़क ऊठे, नूर मोहम्मद की पत्नी रेहाना ने पुलिस को बताया लोगों ने उसके दुकान और घर तोड़फोड़ की. घर के अंदर रखी तीन बाइकों में आग लगा दी गई. घर को जलाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर बीच-बचाव किया. उसके बाद लोगों ने सड़क पर भी जाम लगाया था. 
 

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया महिला की तहरीर पर विपिन पांडे, गिरीश पांडे सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़ और बलवा की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुकदमे में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


 

WhatsApp Group Join Now