हल्द्वानी - खिलाडियों पर चढ़ने लगा उत्तराखड़ी रंग, नेशनल गेम्स के लिए इन प्रदेशों से खिलाडी पहुंचने लगे हल्द्वानी 
 

 | 

हल्द्वानी - उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए हल्द्वानी में तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश के ट्रायथलॉन खिलाड़ियों, कोच और तकनीकी स्टाफ का आगमन हुआ।

जिला प्रशासन और खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत समारोह को खास बनाने के लिए स्टेशन पर पारंपरिक छोलिया नृत्य का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को जीवंत और उत्साहपूर्ण बना दिया।

खिलाड़ियों ने बताया कि ट्रायथलॉन में साइकिलिंग, रेसिंग और स्विमिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खिलाड़ियों का कहना है कि वे इस प्रतिष्ठित आयोजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।

WhatsApp Group Join Now