हल्द्वानी - पंचायत चुनाव के दौरान नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 | 
हल्द्वानी - पंचायत चुनाव के दौरान नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 1.975 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.975 किलोग्राम अवैध चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मण्डी बाईपास रोड पर एक आर्टिगा कार से की गई।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने वाहन संख्या UK 04 TB 5996 से चरस बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:
नन्दन सिंह, पुत्र भवान सिंह, निवासी ग्राम बेडचूला, थाना मुक्तेश्वर, नैनीताल — बरामदगी: 1.080 किग्रा चरस

सौरभ मिश्रा, पुत्र चन्द्रसेन मिश्रा, निवासी रायनवादा, थाना बहेड़ी, बरेली (उ.प्र.) — बरामदगी: 476 ग्राम चरस

हरीश सिंह, पुत्र नर सिंह, निवासी ग्राम बेडचूला, थाना मुक्तेश्वर, नैनीताल — बरामदगी: 419 ग्राम चरस

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांव से चरस इकट्ठा कर जब मात्रा अधिक हो जाती है, तो उसे शहर में बेचने लाते हैं।

आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार आरोपी नन्दन सिंह के खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज हैं:

एफआईआर नंबर 103/2024, थाना काठगोदाम

वर्तमान एफआईआर: 252/2025, थाना हल्द्वानी

पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। पंचायत चुनाव को देखते हुए जिलेभर में मादक पदार्थों पर नकेल कसने के लिए विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

WhatsApp Group Join Now