हल्द्वानी - नितिन हत्याकांड, पार्षद अमित बिष्ट के असलहे एफएसएल भेजे जाएंगे, दूसरे गुट से हुए विवाद की भी होगी जांच

 | 
हल्द्वानी - नितिन हत्याकांड, पार्षद अमित बिष्ट के असलहे एफएसएल भेजे जाएंगे, दूसरे गुट से हुए विवाद की भी होगी जांच

हल्द्वानी - नितिन लोहनी हत्याकांड की जांच में अहम साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस भाजपा पार्षद अमित बिष्ट के दोनों असलहों और घटनास्थल से बरामद खोखे को देहरादून स्थित राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजेगी। पुलिस का मानना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट कोर्ट में मामले की दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले पार्षद अमित बिष्ट और दरम्वाल गुट के बीच हुए विवाद की भी जांच की जा रही है। इस पुराने विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से पूछताछ की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्याकांड से इसका कोई संबंध है या नहीं। जरूरत पड़ने पर आरोपित पिता-पुत्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की जा सकती है।

गौरतलब है कि रविवार रात रामपुर रोड स्थित वार्ड 55 (मानपुर उत्तर) में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट ने 22 वर्षीय नितिन लोहनी की दोनाली बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के दौरान नितिन का दोस्त कमल भंडारी किसी तरह मौके से भागकर जान बचाने में सफल रहा, जो इस मामले का चश्मदीद गवाह है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पार्षद अमित बिष्ट और उसके बेटे जय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से दोनाली बंदूक के साथ एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की थी। एसपी सिटी ने बताया कि विवेचना के तहत सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और गवाहों के बयान जुटाए जा रहे हैं। यदि आवश्यक हुआ तो आरोपितों को घटनास्थल पर लाकर क्राइम सीन रीक्रिएशन भी कराया जाएगा।

इधर, हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने जज फार्म स्थित मृतक नितिन लोहनी के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में शहर में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

WhatsApp Group Join Now