हल्द्वानी - नेक्सा और टोयोटा की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी कारें बाजार में मचा रही हैं धूम, एक ही गाड़ी में EV और पेट्रोल दोनों हैं विकल्प
हल्द्वानी - आधुनिक दौर में मांग के अनुरूप भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रही है. यह टेक्नोलॉजी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. कई ऑटोमेकर्स हाइब्रिड वाहनों को प्रमोट कर रहे हैं. मारुति सुजुकी नेक्सा (Maruti Suzuki Nexa) और टोयोटा (Toyota) इस कैंपैन में सबसे आगे हैं. जो अपने-अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज के साथ-साथ हाइब्रिड पावरट्रेन पर जोर दे रहे हैं. टोयटा और नेक्सा इन दिनों ग्राहकों को अपनी बैंचमार्क बनी कारों से आकर्षित कर रहे हैं.
हल्द्वानी स्थित नैनीताल मोटर्स के स्वामी भूपेश अग्रवाल ने बताया की आधुनिक दौर में डिमांड के अनुरूप बाजार में इन कारों को लाया जा रहा है उन्होंने बताया दोनों कंपनियां मारुति सुजुकी नेक्सा और टोयोटा ने मिलकर हाइब्रिड कारें लॉन्च की हैं. टोयोटा की इनोवा हाई क्रॉस की तरह ही नेक्सा की इनविक्टो और ग्रांड विटारा को डिज़ाइन किया गया है. इनविक्टो का माइलेज 23kmpl और ग्रांड विटारा का 27.97 kmpl मिलने वाला है. उन्होंने बताया यह कारें बैटरी और पेट्रोल से मिक्स करके बनी हैं, मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों मिलकर आगामी दिनों में पांच से ज्यादा नई हाइब्रिड कारें और लॉन्च करने वाली हैं.
EV और पैट्रोल दोनों से चलेंगी हाइब्रिड कारें -
अमूमन पेट्रोल काफी किफायती होने के चलते ग्राहक कई बार EV वाहन खरीदने का मन बनाता है, लिहाजा EV वाहन ऑफ रोड़ और हिल्स के लिए शहरों के मुकाबले कम सफल है, ऐसे में आप गाड़ी को अगर पेट्रोल मोड़ में चलाना चाहते हैं या फिर पेट्रोल की बचत कर EV में चलना चाहते हैं तो यह दोनों विकल्प आपको हाइब्रिड कार में मिलने वाला है.
इन्नोवा और इनविक्टो की है समान टेक्नोलॉजी -
ग्राहकों के लिये अक्सर इन्नोवा कार खरीद में एक से 2 साल की वेटिंग होने के कारण असुविधा होती हैं। क्योंकि इन्नोवा और इनविक्टो की टेक्नोलॉजी और माइलेज एक समान होने के कारण इनविक्टो कार चंद दिनों में मिल जाएगी। जिससे ग्राहकों को यहाँ कार लेना काफी फायदे का सौदा रहेगा।