हल्द्वानी - नैनीताल पुलिस ने किया लिफाफा गैंग का भंडाफोड़, ऐसे काम करता था गैंग, लालकुआं में दो शातिर चोर भी गिरफ्तार

 | 

हल्द्वानी - नैनीताल पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। रोडवेज स्टेशन के पास लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लिफाफा गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, लालकुआं क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।


हल्द्वानी में पकड़े गए तीनों आरोपी — 
लिफाफा गैंग का राम कृपाल (गैंग लीडर), संतराम और श्रीनाथ उर्फ श्रीराम — उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई नकदी, कपड़ों से भरा बैग, एक कार और कई लिफाफे बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को अपनी कार में बैठाकर चेकिंग का डर दिखाते थे और उनसे पैसे लिफाफे में रखने को कहते थे। इसके बाद चालाकी से लिफाफा बदलकर किसी सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो जाते थे। विरोध होने पर सीधे लूटपाट भी करते थे।


लालकुआं में दिनदहाड़े खंगाला था घर  — 
इधर, लालकुआं क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में भी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नाहिद खान और उसके साथी नूरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को हल्दुचौड़ क्षेत्र में चोरी का माल बेचने की फिराक में पकड़ा गया। नाहिद के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस, गैंगस्टर और शस्त्र अधिनियम जैसे अपराध शामिल हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह सफलता एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर एसपी सिटी और सीओ लालकुआं के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हासिल की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

WhatsApp Group Join Now