हल्द्वानी - मुखानी के ASI और धारी चौकी इंचार्ज निलंबित, कुल चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने क्यों लगाई फटकार
हल्द्वानी - एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर धारी चौकी इंचार्ज हरजीत सिंह राणा और मुखानी थाने के एडिशनल एसआई सत्यपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। रामनगर कोतवाली के एसएसआई युनूस और छोई-क्यारी चौकी प्रभारी तारा सिंह राणा को लाइन हाजिर किया गया है।
एसएसपी ने बुधवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में सभी विवेचकों के साथ बैठक की। इस दौरान विवेचनाओं को लंबित रखने पर मातहतों को फटकार लगाई। उन्होंने विवेचकों को हिदायत दी गई कि विवेचना में लापरवाही करने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में गुमशुदगी की विवेचनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए। गुमशुदाओं से संबंधित सभी पोर्टलों पर डाटा अंकन किया जाए और उसे विवेचात्मक कार्यवाही में शामिल किया जाए।
एसएसपी ने कहा कि विवेचनाओं को बिना किसी कारण के लंबित न रखा जाए। न्यायालयों में विवेचनाओं के संबंध में लंबित कार्यवाही व पत्राचार का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। सीओ विवेचनाओं का पर्यवेक्षण करें और जो विवेचना लटका रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजें।
