हल्द्वानी - देर रात रामपुर रोड़ पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मां-बेटे की दर्दनाक मौत
| Dec 16, 2024, 11:49 IST
हल्द्वानी - रामपुर रोड़ में रफ़्तार की कहर से आये दिन लोगों की जानें जा रही हैं. अब एक और हादसे में मां और बेटे की जान चली गयी है. बेलबाबा के नजदीक हुए इस हादसे में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ है, जिसकी गूंज से आस-पास के लोग जाग गए। उन्होंने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार लोग खून से लथपथ पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसे का कारण तेज रफ्तार मानी जा रही है।
WhatsApp
Group
Join Now
