हल्द्वानी - छेड़छाड़ से परेशान युवती ने छोड़ी नौकरी, आरोपी सैलून संचालक भूपेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

 | 
हल्द्वानी - छेड़छाड़ से परेशान युवती ने छोड़ी नौकरी, आरोपी सैलून संचालक भूपेश पर दर्ज हुआ मुकदमा Mukhani Thana Crime

हल्द्वानी - शहर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक युवती ने सैलून संचालक पर लगातार छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुखानी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सुशीला तिवारी अस्पताल के पास स्थित एक सैलून में काम करती थी। आरोप है कि सैलून के स्वामी भूपेश बिष्ट ने दो महीने तक उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। युवती ने बताया कि एक दिन भूपेश ने कॉफी बनाने के बहाने उसे सैलून की रसोई में बुलाया और वहां छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने विरोध किया और किसी तरह वहां से भाग निकली। परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी।

लेकिन यह सब यहीं नहीं रुका। 23 मार्च 2025 को पीड़िता ने मुखानी क्षेत्र में एक अन्य हेयर ड्रेसर के यहाँ काम शुरू किया। आरोप है कि तीन दिन बाद भूपेश अपने एक साथी के साथ वहाँ पहुँचा और दोबारा उसके साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, उसने युवती को फिर से अपने सैलून में काम करने के लिए धमकाया और विरोध करने पर मारपीट कर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।

थानाध्यक्ष मुखानी, दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी भूपेश बिष्ट के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Group Join Now