हल्द्वानी - विधायक सुमित हृदयेश ने कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को सौंपा ज्ञापन, जानिए दमुवाढूँगा को लेकर क्या हुई बात 

 | 

हल्द्वानी - हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत से भेंट कर एक दमुवाढूँगा भूमि विवाद को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट एवं दमुवाढूँगा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। विधायक हृदयेश ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वर्ष 2016 में दमुवाढूँगा क्षेत्र को शासन द्वारा बंदोबस्ती राजस्व ग्राम घोषित किया गया था, लेकिन वर्तमान में वहाँ पारंपरिक रूप से रह रहे नागरिकों को भूमिधर अधिकार न देकर उल्टा उन्हें "अवैध कब्जाधारी" बताकर बेदखल करने की कोशिश की जा रही है। 


उन्होंने इसे प्रशासन की असंवेदनशीलता बताते हुए इसे अवैधानिक व अमानवीय करार दिया। विधायक ने कहा, यह सिर्फ भूमि का नहीं, बल्कि लोगों के जीवन, भविष्य और उनके न्याय के अधिकार का मामला है। क्षेत्रवासियों के हक़ की लड़ाई में मैं पूरी मजबूती से साथ खड़ा हूँ।


कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट ने भी आयुक्त से आग्रह किया कि जिन नागरिकों ने लंबे समय से उक्त भूमि पर पारंपरिक रूप से निवास किया है, उन्हें मौका और कब्जे के आधार पर नियमित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति अवैध कब्जा करता है, तो स्थानीय लोग एकजुट होकर उसका विरोध करेंगे।

इस पर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को बिना कारण परेशान नहीं किया जाएगा और सभी को अपना पक्ष रखने और कब्जे के साक्ष्य प्रस्तुत करने का पूरा अवसर मिलेगा।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में हरीश लाल वैद्य, महेशानंद, फ़क़ीर राम टम्टा, कृष्ण कुमार, के.सी. भाई, जगदीश भारती, लाल सिंह पंवार समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub