हल्द्वानी - MBPG कॉलेज में जमकर हुआ बवाल, पुलिस से छात्रों की तीखी नोकझोंक, छात्रों के अरमानों में फिर गया पानी
हल्द्वानी - उत्तराखंड के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव निरस्त होने के बाद नेता बनने के ख्वाब देखने वाले छात्रों के सपनों में पानी फिर गया है, ऐसे में आक्रोशित छात्रों ने आज कुमाऊं के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के MBPG में प्राचार्य एनस बनकोटी का घेराव किया इसके साथ ही परिसर में जमकर बखेड़ा काटा, छात्रों ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और पुलिस - प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारे भी लगाए।
पुलिस से उलझते छात्र कहने लगे कॉलेज आपका नहीं हमारा है. जब तक छात्र संघ चुनाव नहीं होते आंदोलन जारी रहेगा, पुलिस- प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए फिर भी आक्रोशित छात्र मानने को तैयार नहीं है, प्रदेश के कई अन्य डिग्री कॉलेजों में भी छात्र आंदोलन कर रहे हैं. रुद्रपुर में भी आक्रोशित छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. देहरादून में कई कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. छात्रों ने पुलिस पर उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी अपने साथ अभद्रता का आरोप लगाती रही।
क्या है मामला -
नैनीताल हाई कोर्ट ने कल छात्रसंघ चुनावों से सम्बंधित एक याचिका का निस्तारण किया था, सरकार की तरफ से कहा गया कि उसने 23 अप्रैल 2024 को शासनादेश जारी कर कहा था कि 30 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव हो जाने चाहिए. लेकिन विश्वविद्यालयों ने उस आदेश का अनुपालन नहीं किया. चुनाव कराने की समय सीमा निकल चुकी है. इसलिए अब छात्र संघ का चुनाव कराना सम्भव नहीं है.
याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि सरकार अपने ही शासनादेश को लागू कराने में सफल नहीं हुई. लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट का उल्लंघन किया गया. छात्र संघ का चुनाव न कराना उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. राज्य सरकार ने 23 अप्रैल 2024 को एक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया था. इसमें छात्रसंघ चुनाव 30 सितंबर 2024 तक कराने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय पर चुनाव आयोजित नहीं किए और न ही शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त किए