हल्द्वानी - युवक को पिज्जा ऑर्डर करना पड़ा महंगा, साइबर ठगों ने खाते से ऐसे उड़ा दिए उड़ाए 1.93 लाख रुपये

 | 
हल्द्वानी - युवक को पिज्जा ऑर्डर करना पड़ा महंगा, साइबर ठगों ने खाते से ऐसे उड़ा दिए उड़ाए 1.93 लाख रुपये

हल्द्वानी - शहर के एक युवक को ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने झांसे में लेकर उसके खाते से कुल 1.93 लाख रुपये उड़ा लिए। यह घटना बीते 15 जुलाई को घटित हुई थी, जिसकी शिकायत के बाद अब कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। देवलचौड़ बंदोबस्ती स्थित महाकालिका विहार कॉलोनी निवासी भगवान सिंह, जो ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक फार्मा कंपनी में पिछले दो वर्षों से कार्यरत हैं, इस साइबर ठगी का शिकार हो गए।

घटना के अनुसार, भगवान सिंह के सहकर्मी दिनेश चौहान ने जोमैटो ऐप के जरिए पिज्जा ऑर्डर किया था, जिसे कुछ ही देर बाद कैंसिल कर दिया गया। रिफंड की प्रक्रिया के लिए दिनेश ने गूगल पर जोमैटो का कस्टमर केयर नंबर खोजा। वहां एक फर्जी मोबाइल नंबर मिला, जिस पर कॉल करने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को जोमैटो का अधिकारी बताया।

ठग ने रिफंड दिलाने के बहाने वीडियो कॉल के जरिए स्क्रीन शेयरिंग करवाई और गूगल पे पर बैलेंस चेक करने को कहा। इसके बाद उसने दिनेश से कहा कि उसके गूगल पे में दिक्कत आ रही है, इसलिए किसी और व्यक्ति की यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबर दे दें। दिनेश ने भगवान सिंह का मोबाइल नंबर और यूपीआई आईडी शेयर कर दी। कुछ ही समय बाद भगवान सिंह के खाते से सात बार में कुल ₹1,93,000 की रकम यूपीआई ट्रांजेक्शनों के जरिए निकाल ली गई।


पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। पुलिस और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति गूगल या इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर खोजते समय सावधान रहे। अधिकतर मामलों में ठग फर्जी नंबर डालकर लोगों को ठगते हैं। कभी भी स्क्रीन शेयरिंग, ओटीपी, यूपीआई आईडी, या बैंक डिटेल किसी अंजान व्यक्ति से साझा न करें। अगर आपके साथ भी इस तरह की ठगी होती है, तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या नजदीकी साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।

WhatsApp Group Join Now