हल्द्वानी - सोशल मीडिया पर बदतमीजी पड़ी भारी, फेसबुक लाइव करने वाला युवक गिरफ्तार

 | 
हल्द्वानी - सोशल मीडिया पर बदतमीजी पड़ी भारी, फेसबुक लाइव करने वाला युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी - सोशल मीडिया पर महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। फेसबुक लाइव के दौरान वाहन चलाते हुए गाली-गलौच करने और राह चलती महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करने का वीडियो वायरल होने के बाद नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने इसे महिला सुरक्षा से जुड़ा गंभीर प्रकरण मानते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में कोतवाली पुलिस ने आरोपी की पहचान रक्षित शर्मा पुत्र ललित शर्मा, निवासी दमुवाढूगा, हल्द्वानी के रूप में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 4/26 धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद आरोपी को धारा 172 बीएनएस के अंतर्गत हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एसएसपी नैनीताल ने इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट संदेश दिया है कि जनपद पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया या सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के प्रति अश्लील भाषा, आपत्तिजनक टिप्पणी अथवा अभद्र आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर नियमों और मर्यादाओं का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now