हल्द्वानी - देर रात कार–पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत, नववर्ष मनाकर लौट रहे थे युवक, पांच घायल

 | 
हल्द्वानी - देर रात कार–पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत, नववर्ष मनाकर लौट रहे थे युवक, पांच घायल

हल्द्वानी - देर रात गौलापार क्षेत्र के खेड़ा में तेज रफ्तार कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य पांच युवक घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली के रिछा निवासी छह युवक नववर्ष का जश्न मनाने काठगोदाम आए थे। लौटते समय उनकी कार की खेड़ा गौलापार के पास पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार युवक फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में उपचार के दौरान रिजवान (28) की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार घायलों में मुजाहिद, इसरार, सनावर, अफजाल और रिजवान शामिल थे, जो सभी रिछा, बरेली के निवासी हैं। पुलिस ने पिकअप चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now