हल्द्वानी - ज्योति अधिकारी की जमानत पर आज भी नहीं हो सकी सुनवाई, इस वजह से हुआ कोर्ट कार्य प्रभावित 
 

 | 
हल्द्वानी - ज्योति अधिकारी की जमानत पर आज भी नहीं हो सकी सुनवाई, इस वजह से हुआ कोर्ट कार्य प्रभावित 

हल्द्वानी - सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की जमानत याचिका पर सोमवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन के कारण कार्य प्रस्ताव (कंडोलेंस) रखे जाने से न्यायिक कार्य स्थगित रहा, जिसके चलते जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई। इस कारण ज्योति अधिकारी को आज भी जमानत नहीं मिल पाई और उन्हें जेल में ही रहना होगा।

उल्लेखनीय है कि ज्योति अधिकारी के खिलाफ एक शिकायतकर्ता जूही चुफाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं और लोक देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की, साथ ही भरी सभा में हथियार दराती लहराया, जिससे धार्मिक व सामाजिक भावनाएं आहत हुईं। मामले में जमानत याचिका पर अब अदालत की अगली तिथि कल का इंतजार किया जा रहा है. 

WhatsApp Group Join Now