हल्द्वानी - अभद्र टिप्पणी और दराती लाने के मामले में इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, मिला नोटिस जानिए क्या बोलीं
हल्द्वानी - अंकिता भंडारी केस में आंदोजन के दौरान चर्चाओं में आयी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहाड़ की महिलाओं तथा कुमाऊं क्षेत्र के देवी-देवताओं को लेकर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नैनीताल जिले के मुखानी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई हल्द्वानी में विगत दिनों हुए एक प्रदर्शन के दौरान दिए गए बयान को लेकर की गई है। आरोप है कि ज्योति अधिकारी ने अपने वक्तव्य में पहाड़ की महिलाओं और लोक देवताओं को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, साथ ही उन्होंने भरी भीड़ में शस्त्र प्रदर्शन भी किया, जिससे क्षेत्रीय लोगों की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हुईं।
इस मामले में शिकायतकर्ता जूही चुफाल ने मुखानी थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद जूही चुफाल ने कहा कि “कुमाऊं की संस्कृति, देवी-देवताओं और महिलाओं के सम्मान के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
पुलिस ने ज्योति अधिकारी को सुबह घर जाकर पुलिस ने नोटिस जारी कर आज पूर्वाह्न 11 बजे मुखानी थाने में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस मिलने के बाद ज्योति ने कहा कि वह आज पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाएंगी, उन्हें चार पन्नों का नोटिस मिला हुआ है, उन्होंने कहा कि वह नोटिस ने डरने वाली नहीं है, उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।
