हल्द्वानी - ICAI शाखा ने ग्राफिक एरा में आयोजित किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सर्टिफिकेट कोर्स, इतने सदस्यों ने लिया भाग

हल्द्वानी - भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद की हल्द्वानी शाखा ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (स्तर-1) पर तीन दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया। यह कोर्स सोमवार से शुरू हुआ और इसमें कुल 60 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सदस्यों ने भाग लिया।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को एआई की आधुनिक तकनीकों और चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में इसके व्यावहारिक उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में डेटा विश्लेषण, ऑडिटिंग, क्लाइंट मैनेजमेंट और ऑटोमेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया।

हल्द्वानी शाखा की प्रबंध समिति ने बताया कि इस प्रकार के तकनीकी कोर्स सीए सदस्यों को डिजिटल युग के बदलते परिदृश्य में अपडेट रखने और उनकी व्यावसायिक दक्षता को बेहतर बनाने में सहायक हैं।
शाखा अध्यक्ष ने कहा कि, "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब व्यापारिक निर्णय, ऑडिटिंग प्रक्रियाओं, डेटा एनालिसिस और कस्टमर सर्विसेज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए इन तकनीकों को समझना और अपनाना समय की मांग है।"
कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी तकनीकी प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने इंटरएक्टिव सेशन्स और लाइव उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को नई तकनीकों से रूबरू कराया। हल्द्वानी ICAI शाखा की इस पहल को सीए समुदाय में काफी सराहना मिल रही है, और इसे भविष्य में भी जारी रखने की योजना बनाई जा रही है।