हल्द्वानी - युवती से दुष्कर्म के आरोप में होटल का जीएम गिरफ्तार, कोतवाली लेकर आई पुलिस अब जेल जायेगा रोहित

हल्द्वानी - दिल्ली की एक युवती से दुष्कर्म के मामले में हल्द्वानी के नैनीताल रोड में एक नामी होटल के महाप्रबंधक (जीएम) रोहित बेलवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। पीड़िता, जो पेशे से इवेंट मैनेजर है, ने पुलिस को बताया कि वह रोहित को पहले से जानती थी। रोहित, जो मूल रूप से रामनगर के सावल्दे गांव का निवासी है, पहले एक रिजॉर्ट में काम करता था जहां दोनों की जान-पहचान हुई थी।

आरोप है कि रोहित ने युवती को इवेंट से जुड़ा कार्य दिलाने का झांसा देकर हल्द्वानी बुलाया और नैनीताल रोड स्थित होटल में उसे उसकी सहेली के साथ ठहराया। मंगलवार रात वह जबरन युवती के कमरे में घुस आया, शराब पी और उसके साथ जबरदस्ती की। शोर मचाने पर वह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
