हल्द्वानी - होलिका ग्राउंड में भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित करने का हुआ खुलासा, आरोपी को पकड़ा, नो वेंडिंग जोन होगा इलाका
हल्द्वानी - कोतवाली क्षेत्र के व्यस्त सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों समेत अन्य लोग भारी संख्या में होलिका ग्राउंड में एकत्र होना शुरू हो गए और आज दिन तक लगातार मामला गरमाया रहा. आज होलिका ग्राउंड के पास भक्त प्रहलाद की मूर्ति को खंडित होने को लेकर जमा हुए लोगों के बीच सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी थे, इलाके में तनाव था, मंगलपड़ाव के इलाके में फल बाजार पूरी तरह से बंद है.
जहां एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि कल रात हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है। आरोपी सोनू कुमार टेंट हाउस कर्मी है जो साजसज्जा का काम करता है। बता दें कि गणपति विसर्जन के बाद ठेकेदार के कर्मचारी से टेंट उतारते समय मूर्ति गिर गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के बाद पूरा मामला खुल गया है। आरोपी सोनू कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से सोनू कुमार दरभंगा बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।
बता दें कि हिंदू संगठनों ने आज हनुमान चालीसा का पाठ कोतवाली में रखा था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठन ने अपना आंदोलन खत्म कर लिया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया की जन भावनाओं को देखते हुए होलिका ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित किया जा रहा है इसके आदेश जल्दी जारी कर दिए जाएंगे।