हल्द्वानी - कहां गुम हो रही हैं लड़कियां, दो और किशोरियां लापता, इस साल अभी तक एक दर्जन से अधिक मामले आये सामने 

 | 

हल्द्वानी - शहर में फिर से दो किशोरियों के लापता होने की खबर ने सनसनी फैला दी है। पिछले छह महीनों में पुलिस के पास 20 से अधिक गुमशुदगी के मामले सामने आया हैं। शहर कोतवाली और बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से दो और नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है और आशंका जताई है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। पहला मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के 1 जुलाई की दोपहर से लापता होने की सूचना दी। लड़की का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

वहीं, दूसरा मामला बनभूलपुरा थाने के ही जवाहर नगर क्षेत्र का है, जहां 15 वर्षीय एक किशोरी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चला। दोनों परिवारों ने थानों में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस टीमें किशोरियों की तलाश में जुटी हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी बेटियों को तलाशा जाए और सुरक्षित घर लौटाया जाए।


इस साल (फ़रवरी से जून तक) हल्द्वानी, काठगोदाम, बनभूलपुरा और मुखानी थाना इलाकों में एक दर्जन से अधिक गुमशुदगी (missing) मामले दर्ज हुए हैं—जिनमें प्रमुख रूप से किशोरियों और लड़कियों के लापता होने की रिपोर्टें शामिल हैं - इसके अलावा, जून अंत तक अन्य नए मामले भी सामने आए, जिनमें बनभूलपुरा और मुखानी क्षेत्रों से किशोरियों की गायब होने की रिपोर्टें शामिल थीं।  


इस वर्ष बेटियों के गायब होने के मामले - 

02 फरवरी - हल्द्वानी शहर से 16 वर्षीय किशोरी किसी काम से गई और वापस नहीं आई।

10 फरवरी - मुखानी थानाक्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी डॉक्टर को दिखाने गई और लौटी नहीं।

12 मार्च - मुखानी क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती चारधाम मंदिर क्षेत्र के एक संस्थान में गई थी लेकिन लौटी नहीं।

07 अप्रैल - बनभूलपुरा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा ठंडी सड़क के पास से गायब हो गई थी।

13 अप्रैल - मुखानी क्षेत्र के लामाचौड़ निवासी 14 साल की किशोरी 13 अप्रैल को गायब हो गई।

10 अप्रैल - मुनगली गार्डन निवासी एक महिला घर से निकली और वापस नहीं आई।

21 अप्रैल - बनभूलपुरा लाइन नंबर छह आजाद नगर निवासी व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी गायब हो गई।

26 अप्रैल - राजपुरा स्थित सरकारी इंटर कॉलेज के निकट से 16 वर्षीय किशोरी गायब हो गई।

29 मई - बनभूलपुरा से एक बालिका बिना बताए कहीं चली गई और अब तक कुछ पता नहीं चला।

2 जून - बनभूलपुरा से किशोरी शहर में दवा लेने गई और वापस नहीं लौटी।

3 जून - तीनपानी निवासी 16 वर्षीय किशोरी गोरापड़ाव के लिए निकली लेकिन घर नहीं पहुंची।

17 जून- शहर निवासी छात्रा डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिकल देने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी।

19 जून को बनभूलपुरा से एक युवती गायब हुई जिसे एक युवक भगाकर ले गया।  

 20 जून को कठघरिया क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 14 साल की बेटी  शाम चार बजे घर से निकली और अब तक वापस नहीं आई

 21 जून को मुखानी थाना क्षेत्र की एक लड़की पापा प्यार नहीं करते...जा रही हूं ढूढना मत... कर चली गई 

01 जुलाई को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की एक लड़की घर से दोपहर से अचानक हुई लापता।  

01 जुलाई को जवाहर नगर की 15 वर्षीय एक किशोरी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। 


कुछ मामलों को प्रेम संबंध से जोड़ देती है पुलिस - 
गुमशुदगी के कुछ मामलों को पुलिस प्रेम संबंध से जोड़ देती है। बताया जा रहा है कि जब परिजन पुलिस के पास बेटी की खोजबीन की गुहार लगाकर पहुंचते हैं तो पुलिसकर्मी कहते हैं कि बेटी अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है। ऐसे में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी नहीं करती है कि कहीं प्रेम-प्रसंग का झांसा देकर उस बेटी की आजादी या सुरक्षा तो खतरे में नहीं है।


क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिए थे निर्देश - 
जून में नैनीताल में हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी पीएन मीणा ने गायब बच्चों के मामलों को गंभीरता से लिया था। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि वह ऐसे मामलों में लापरवाही न करें। मुकदमा दर्ज होने वाले मामलों में बरामदगी हर हाल में हो।

 

गुमशुदा लोगों को ढूंढने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को इसके लिए सचेत किया गया है। सभी थानों से रिपोर्ट ली जाएगी। बेटियों के गायब होने के जो भी मामले सामने आ रहे हैं उनमें तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए।  -प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी 

WhatsApp Group Join Now