हल्द्वानी - कूड़ा फेंकने वालों पर निगरानी होगी तेज, इन जगहों पर लग गई तीसरी आंख, पकड़े जाने पर फ़ौरन दर्ज होगी FIR

हल्द्वानी - शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम ने अब गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने साफ कहा है कि जो लोग अब भी चोरी-छिपे सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंक रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने ऐसे कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं, जहां से लगातार कूड़ा फेंकने की शिकायतें मिल रही थीं।

नगर आयुक्त के अनुसार, मंडी बाईपास, चंबल पुल और अन्य स्थानों पर लोग अक्सर रात के समय गाड़ियों से आकर कूड़ा फेंक जाते हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए अब वीडियो फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
नगर निगम का दावा है कि शहर के हर वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण की प्रभावी व्यवस्था है, बावजूद इसके कुछ लोग अब भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं। ऋचा सिंह ने कहा, हम लगातार जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। अब ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और एक सुंदर हल्द्वानी के निर्माण में सहयोग दें। नगर निगम की इस सख्ती को स्वच्छ भारत मिशन की भावना के अनुरूप एक अहम कदम माना जा रहा है।
