हल्द्वानी - फ़ॉलोअप, ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की अपडेट, 25 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना ले उड़े चोर, उड़े होश 

 | 
हल्द्वानी - फ़ॉलोअप, ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की अपडेट, 25 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना ले उड़े चोर, उड़े होश 

हल्द्वानी - कुसुमखेड़ा चौराहे स्थित राधिका ज्वेलर्स में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दीवार काटकर दुकान में प्रवेश किया और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, राधिका ज्वेलर्स के स्वामी नवनीत शर्मा रविवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान की दीवार टूटी हुई थी, शोकेस खाली पड़े थे और पूरा सामान बिखरा हुआ था। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक चोर करीब 25 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना चोरी कर ले गए हैं। हाईप्रोफाइल चोरी से शहर के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि चोर ज्वेलर्स शोरूम के बगल में स्थित एक अन्य दुकान से दीवार काटकर अंदर घुसे। बगल की दुकान को एक व्यापारी ने किराए पर लिया था, जहां कपड़े के शोरूम के लिए पिछले कुछ दिनों से कारपेंटरों द्वारा काम किया जा रहा था। पुलिस को शक है कि इसी निर्माण कार्य का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। शनिवार को दुकान बंद रहती है, जिस कारण चोरी का पता रविवार सुबह चला। चोरों ने छैनी और हथौड़ी से दीवार तोड़ी और गैस कटर से तिजोरी काटने की कोशिश भी की, हालांकि तिजोरी नहीं खुल सकी। दुकान में लगे 6 अंदरूनी और 2 बाहरी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए।

राधिका ज्वेलर्स के 11 शोकेस में रखे सोने-चांदी के सभी आभूषण गायब पाए गए हैं। सूचना मिलते ही मुखानी थाना अध्यक्ष सुनील जोशी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार चोर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए हैं। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया जा रहा है।

चोरी की सूचना फैलते ही कालाढूंगी मुख्य रोड पर स्थित दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बड़ी चोरी की घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।

WhatsApp Group Join Now