हल्द्वानी - प्रतिष्ठित परिवार की बेटी को किराएदार भगा ले गया, अनिल पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

 | 
हल्द्वानी - प्रतिष्ठित परिवार की बेटी को किराएदार भगा ले गया, अनिल पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी - शहर की एक प्रतिष्ठित कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए अपने ही किराएदार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने युवती और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार के अनुसार, उनके घर में अनिल कश्यप नाम का युवक किराएदार के रूप में रह रहा था। आरोप है कि अनिल ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया। परिजनों का कहना है कि कुछ समय पहले उन्हें जानकारी मिली थी कि अनिल ने युवती को एक मोबाइल फोन दिया था, जिसे लेकर परिवार ने बेटी को समझाया भी था।

बताया गया कि 14 जनवरी को युवती घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो युवती के भाई ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। तहरीर में अनिल कश्यप पर बहन को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है।

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अनिल कश्यप के खिलाफ अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और युवती व आरोपी की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now