हल्द्वानी - डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह ने यहां घर के भीतर अवैध कच्ची शराब की बिक्री को पकड़ा, ऐसे हुई कार्यवाही 

 | 

हल्द्वानी - जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के तहत "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" संवेदीकरण कार्यशाला के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनके प्रति संवेदनशील स्थलों की पहचान कर उचित कदम उठाना है।

टीम में ऋचा सिंह, डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल, और शिल्पा जोशी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, हल्द्वानी द्वारा किए गए निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास अवैध कच्ची शराब की बिक्री का खुलासा हुआ। अवैध गतिविधियों को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर आबकारी विभाग की टीम को बुलाकर विधिक कार्रवाई की गई।

इस प्रकार की कार्रवाइयों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर बालिकाओं की सुरक्षा और समाज में बेहतर माहौल बनाया जा सके।
 

WhatsApp Group Join Now