हल्द्वानी - साइबर ठगों ने बुजुर्ग को बनाया शिकार, CBI अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, 20 लाख रूपये ठगे 
 

 | 
हल्द्वानी - साइबर ठगों ने बुजुर्ग को बनाया शिकार, CBI अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, 20 लाख रूपये ठगे Cyber Crime

हल्द्वानी - साइबर अपराधियों ने अपनी नई चाल में हल्द्वानी निवासी फर्टीलाइजर विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी को CBI क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया। ठगों ने बुजुर्ग पर दबाव बनाकर उनसे कुल 20 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हल्द्वानी निवासी वृद्ध ने साइबर थाना में दी तहरीर में कहा कि 7 दिसंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात महिला की व्हाट्सएप कॉल आई। खुद को सुनीता कुमारी, CBI क्राइम ब्रांच दरियागंज, नई दिल्ली बताकर उसने दावा किया कि उनके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर केनरा बैंक में फर्जी खाता खोला गया है, जिसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हो रहा है।

संदेह के नाम पर ठगों ने उन्हें घर से निकलने से मना करते हुए लगातार व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर निगरानी की। इसी दौरान 7 दिसंबर को उन्हें परिवार में एक विवाह समारोह में जाना था, लेकिन लगातार मिलने वाले निर्देशों और डर की वजह से वह समारोह में नहीं जा पाए।

ठगों ने कहा कि उनके पास मौजूद सभी धन की ‘जांच’ की जाएगी और बाद में राशि वापस कर दी जाएगी। इसी बहाने उन्होंने पीड़ित से डॉ. संजय बजारे के नाम वाले खाते में 20 लाख रुपये आरटीजीएस करने को कहा। डर के माहौल में पीड़ित ने 9 दिसंबर को पूरी रकम ट्रांसफर कर दी।

उसी दिन जब पीड़ित शादी समारोह में पहुंचे तो स्वजन को कुछ गड़बड़ लगी। पूछताछ में पूरा मामला सामने आया, जिसके बाद परिवार ने तत्काल 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई।

साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और खुद को सरकारी अधिकारी बताने वाले लोगों की तुरंत पुष्टि करें।

WhatsApp Group Join Now