हल्द्वानी - अवैध पार्किंग कर रहे वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, 45 वाहनों का किया चालान, तीन वाहन कर डाले सीज
Apr 7, 2025, 14:44 IST
|

हल्द्वानी- शहर में अवैध पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। डिप्टी कलेक्टर नवाजिश खलिक के नेतृत्व में परिवहन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने वर्कशॉप लेन, ठंडी सड़क और नरीमन रोड जैसे व्यस्त इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 45 वाहनों पर चालान काटे गए। 3 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया। साथ ही दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को फुटपाथ या सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान नियमित रूप से चलेगा ताकि शहर को अवैध पार्किंग और ट्रैफिक अव्यवस्था से मुक्त बनाया जा सके। नागरिकों से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन करें, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में परिवहन विभाग के अधिकारी और नगर निगम की टीम मौजूद रही।

WhatsApp Group
Join Now