हल्द्वानी - दिवाली में स्टैण्डर्ड की मिठाइयों का दीवाना हो जाता है शहर, 54 सालों से त्योहारों की खुशियों को कर रहा दोगुना

हल्द्वानी - शहर की नामी मिठाई की दुकान स्टैण्डर्ड स्वीट्स (Standard Sweets And Restaurant Haldwani) जो हर साल दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखती है. शुद्ध देशी घी से निर्मित हाइजीन और शुद्धता में शायद ही स्टैण्डर्ड स्वीट्स की मिठाई का मुकाबला शहर में किसी मिष्ठान भंडार से हो. यही वजह है की आज शुद्धता, स्वाद और क्वालिटी के दम पर हल्द्वानी शहर इस ब्रांड का दीवाना है.

स्टैण्डर्ड स्वीट्स का डब्बा देख ही ललचाने लगता है जी -
दिवाली हो या कोई अन्य फेस्टिवल लोग स्टैण्डर्ड की मिठाइयां ही खाना प्रसंद करते हैं. घर में मेहमान आएं और वह स्टैण्डर्ड की मिठाइयां लेकर आ जाएं तो लगता है आज तो दिन ही बन गया, स्टैण्डर्ड के मालिक आशीष गुप्ता (Haldwani Standard Sweets House Owner Ashish Gupta) ने बताया की दिवाली के सीजन में ग्राहकों को विश्वसनीय दुकानों से ही खरीदारी करनी चाहिए ताकि वह अच्छा खाएं और सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया की इस बार भी दिवाली सीजन को देखते हुए दुकान में प्रसिद्ध मिठाइयां पिस्ता बर्फी, गुलाब जामुन, काजू कतली, रसमलाई, मोतीचूर के लड्डू, बालूशाही, काजू रोल, पेड़ा, इमरती और रबड़ी देशी घी से बनाई जा रही हैं. उन्होंने बताया टोकरी वाले काजू -बादाम ड्राई फ़ूड की भी भारी डिमांड है, अगर आप अपने परिवार जन और परिचितों को दिवाली में मिठाई के साथ अन्य उपहार के तौर पर देना चाहते हैं तो यह बेहतर कॉम्बिनेशन होगा।

कैसे बना स्टैण्डर्ड हाउस हाउस शहर का ब्रांड -
त्यौहार का सीजन आते ही एकाएक मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है, ऐसे में बाजारों में मिलावट भी खूब देखने को मिलती है, लेकिन कुछ ऐसी मिठाइयों की दुकानें होती हैं जिनसे ग्राहकों का सालों से अटूट रिश्ता होता है, इस विश्वास को हल्द्वानी के प्रसिद्ध स्वीट हाउस स्टैण्डर्ड ने बनाए रखा है. स्टैण्डर्ड स्वीट्स के मालिक आशीष गुप्ता बताते हैं की साल 1970 में उनके दादा राम किशन गुप्ता ने उनके इस प्रसिद्ध स्टैण्डर्ड मिष्ठान हाउस (Standard Sweets House Haldwani) की नींव रखी थी। उनके दादा ने हमेशा स्वच्छता पर ध्यान दिया था आज 54 सालों बाद भी स्टैण्डर्ड स्वीट्स उनके पग चिन्हों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है.